Skip to main content

MpJobApply.in

मध्य प्रदेश भर्ती का तेज़ अलर्ट

6575735275319772023

Mp ITI B.sc B.A B.com ReChoice Filling 2024: मध्य प्रदेश के कॉलेजों में विषय परिवर्तन कैसे होगा जानिए

Mp ITI B.sc B.A B.com ReChoice Filling 2024 काफी सारे स्टूडेंट गूगल पर सर्च कर रहे थे कि कि यदि हमने गलत विषय का चुनाव कर लिया है कॉलेज में तो विषय का परिवर्तन कैसे होगा,

mp iti college choice filling details

मध्य प्रदेश आईटीआई ba , B.sc B.com एडमिशन प्रक्रिया तारीख 1 मई 2024 से शुरू हुई थी। और यह प्रक्रिया आगे बढ़ती गई ।, यानी Mp College Subject Change Process 2024

Post Name: Mp ITI B.sc B.A B.com ReChoice Filling 2024

1. आवेदन तिथि:

शुरुआत तिथि: दिनांक 20 सितंबर 2024

अंतिम तिथि: 05 अक्टूबर 2024 तक

यदि आप मध्य प्रदेश के किसी भी कॉलेज में एडमिशन लिए हैं और अब आप चाहते हैं कि मैं किसी और विषय का चुनाव करूं और अपना विषय परिवर्तन करूं, तो आप लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। 
क्योंकि अभी मध्य प्रदेश सरकार ने सभी कॉलेजों के लिए 20 सितंबर 2024 से लेकर 5अक्टूबर तक के लिए पोर्टल खोल दिया है।

2. Mp College ReChoice Filling 2024: कॉलेज में सब्जेक्ट चेंज कैसे होगा?

यदि आपका किसी कारण वश College में गलत विषय का चुनाव कर दिया है या फिर किसी और कारण से Subject Change करना चाहते हैं, तो 

  • सबसे पहले तो यह डिसाइड कर ले कि, आपको कौन सा सब्जेक्ट चेंज या फिर संकाय परिवर्तन करना है ।
  • क्योंकि एक बात का विशेष ध्यान रखिए कि आपका विषय या फिर संकाय परिवर्तन केवल एक बार ही परिवर्तित किया जाएगा ।
  • उसके बाद आपको कोई भी Option दोबारा उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।
  • अब आपको वैसे तो आप रोजाना कॉलेज जाते होंगे तो आपको यह सूचना तो मिल ही गई होंगी की कॉलेज में सब्जेक्ट चेंज का ऑप्शन मिल रहा है। 
  • तो आपके विषय परिवर्तन करने के लिए किसी साइबर कैफे या एमपी ऑनलाइन kiosk संचालक के पास जाने की जरूरत नहीं है।
  • आपका विषय या संकाय परिवर्तन केवल कॉलेज की माध्यम से ही होगा।
  • अब आपको अपने कॉलेज में जाकर यह पता करना है कि सब्जेक्ट चेंज वाले फार्म किस डिपार्टमेंट में उपलब्ध हैं।
  • उसे फॉर्म को लेकर आपको अपनी सारी डिटेल भरकर तथा कौन सा सब्जेक्ट चेंज करना चाहते है ।
  • अब उसे फॉर्म को पूरा भरकर उन्हें इस डिपार्टमेंट में जमा कर देना। 
  • अब बस आपका सब्जेक्ट चेंज हो जाएगा।